December 19, 2024

CG -शिक्षिका ने घर पर फांसी लगाकर कर दी जान, दो पन्ने का सुसाइड नोट बरामद, जांच में जुटी पुलिस

11

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिलान्तर्गत बालको थाना क्षेत्र के सेक्टर तीन में महिला शिक्षिका ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. मृतिका नीता यादव शिक्षाकर्मी वर्ग 1 पर बालको शासकीय स्कूल में पदस्थ थी. पुलिस ने मृतिका के पास से दो पन्ने का सुसाइड नोट बरामद किया है. बालको पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

कोरबा सीएसपी विश्वदीप त्रिपाठी ने बताया कि मृतिका की पहली शादी हो चुकी थी. वह दूसरे पति के साथ रहती थी. सुसाइड नोट बरामद किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है।

साल 2008 में शादी टूटने के बाद मृतका ने बालकों में रहने वाले भगवान यादव के साथ दूसरी शादी की थी। मृतका का मायका सीतामणी में है। जांच के दौरान मृतका के पास से पुलिस ने दो पन्ने का सुसाइड नोट बरामद किया है। जिसमें उसने खुद की मर्जी से आत्महत्या करने की बात लिखी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई है और मामले की जांच शुरु कर दी है।

error: Content is protected !!