December 23, 2024

CG VIDEO : आग के गोले में तब्दील हुई चलती कार, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू

CAR AAG

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में कोरर मार्ग स्टेट हाईवे में देवरी गांव के पास आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। चलती कार मे अचानक आग धुआँ उठा और देखते ही देखते कार आग के गोले में तब्दील हो गई। पुलिस ने बताया की कांकेर के अर्जुनी के रहने वाले गजेंद्र पटेल कांकेर से भानुप्रतापपुर जा रहे थे तभी सुबह 6:30 बजे कार में अचानक आग लगी। तत्काल सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने आग पर काबू पाया।

बता दें कि कांकेर के पास देवरी गांव में अचानक एक चलती कार में आग लग गई। कार चालक ने जैसे ही आग लगते देखा उसने तुरंत गांड़ी रोकी और बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते काल चालक की आंखों के सामने ही उसकी कार धूं-धूं कर आग के गोले में बदल गई और कार पूरी तरह जल कर खाक हो गई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।

error: Content is protected !!