November 24, 2024

CG : सीएम के काफिले के सामने मासूम को लेकर बैठ गई रेप पीड़िता, बताया – आरोपी पीट रहा, बच्चे के साथ…

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में प्रशासनिक महकमें में उस वक़्त हड़कंप मच गया, जब रेप पीड़िता सीएम के काफिले के सामने बैठ गई. रोते -बिलखते हुए काफी देर तक हंगामा मचाया. उसने आरोप लगाया कि आरोपी के जेल से छूटने के बाद खुद आरोपी और उसका परिवार लगातार परेशान कर रहा है. उसके साथ मारपीट कर रहा है. पुलिस के पास शिकायत करने के बाद भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो रही है।

ये है मामला
दरअसल शनिवार को सीएम विष्णु देव साय बिलासपुर जिले को करोड़ों रुपये की सौगात देने के लिए पहुंचे थे.सीएम पूरा कार्यक्रम निपटाकर वापस लौट रहे थे. सीएम के गुज़र रहे काफिले के सामने एक महिला अपने मासूम बच्चे को लेकर बैठ गई. रोती -बिलखती और चीखती रही. इसे देख हड़कंप मच गया. पुलिस और प्रशासन के अफसर पहुंचे, महिला को समझाकर काफिले के सामने से हटाया।

रोती- बिलखती महिला ने अफसरों को बताया कि उसके साथ रेप की घटना हुई थी. इस मामले में आरोपी को जेल की सजा हुई थी. चार महीनें तक जेल में रहने के बाद आरोपी छूटा और उसे प्रताड़ित करने लगा. महिला ने बताया कि आरोपी और उसकी पत्नी 19 नवंबर को उसके घर पर पहुंचे. उसके साथ मारपीट करने लगे. महिला ने बताया कि उसने मेरे मासूम बच्चे को भी नहीं छोड़ा. बच्चे के मुंह में जननांग डाला. आरोपी की पत्नी चाकू से मेरा मर्डर की कोशिश करने लगी।

महिला ने ये भी बताया कि आरोपी ने मेरा नंबर भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. इसके बाद कॉल गर्ल समझकर लोगों के कॉल मेरे पास आने शुरू हो गए. पैसों का ऑफर करने लगे हैं. इससे मैं परेशान हो चुकी हूं. पीड़ित महिला ने ये भी बताया कि इसकी शिकायत के लिए 19 तारीख से ही पुलिस दफ्तरों के चक्कर काट रही हूं, लेकिन किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है. कलेक्टर के पास आवेदन दिया तो अब जाकर एफआईआर दर्ज हुई है.पीड़िता ने एक वीडियो भी उपलब्ध कराया है. परेशान महिला ने सुसाइड करने की भी धमकी दे दी।

विधायक ने दिया आश्वासन
सीएम के काफिले के सामने बैठी इस महिला से बातचीत करने के लिए बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला भी पहुंच गए.उन्होंने पीड़िता से बातचीत की. विधायक ने कहा कि उन्हें इस मामले में न्याय ज़रूर मिलेगा. इस पूरे मामले के संबंध में बिलासपुर के एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि महिला ने पहले शिकायत की थी, जिस पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए अपराध पंजीबद्ध किया था. आरोपी की गिरफ्तारी की गई थी लेकिन उसे कोर्ट से जमानत मिली है. महिला ने तीन दिन पहले फिर से शिकायत की थी. इसके बाद एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है. शिकायत के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस मामले की जांच कर फरार आरोपी की तलाश कर रही है।

error: Content is protected !!