December 24, 2024

CG – ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलटा, चालक की दबकर मौत, जानिए कहां और कैसे हुआ हादसा…

image-2023-09-18T171117.486

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.

बता दें कि, कटघोरा कसनिया नर्सरी मोड़ के पास तेज़ रफ़्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में ट्रेलर चालक की दबकर मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद क्रेन की मदद से ट्रेलर में फंसे ड्राइवर के शव को बाहर निकाला.

जानकारी के अनुसार, ट्रेलर चालक की पहचान विनोद यादव उमरिया उत्तरप्रदेश के रूप में हुई है. पूरा मामला कटघोरा थाना क्षेत्र के कसनिया मोड़ की है.

error: Content is protected !!