CG : बेकाबू ट्रक ने बरपाया कहर; कई वाहनों को मारी टक्कर, युवती की मौत, एक युवक घायल
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला मुख्यालय में दर्दनाक हादसे की खबर हैं। यहाँ एक बेकाबू ट्रक ने कई वाहनों को ठोकर मार। इस तर्क की चपेट में एक कार भी आई। हादसे में एक युवती की मौत होने की खबर हैं। वहीँ एक युवक से घायल होने मिल रही हैं। मौके पर पुलिस पहुँच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। तर्क चालक हिरासत में लिया गया हैं।