December 29, 2024

CG : महिला बार-बार लगाती रही गुहार… पहले निर्वस्‍त्र कर पीटा, फिर महिला को अर्धनग्न अवस्‍था में भगाकर बनाया वीडियो; किया वायरल

PAKHANJUR11

कांकेर। छत्तीसगढ़ के पखांजूर से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां की एक महिला का अर्धनग्न अवस्था में वीडियो वायरल हुआ है. रात के अंधेरे में हाथों में कपड़ा लिए अर्धनग्न अवस्था में भागती हुई महिला का एक युवक ने पीछा करते हुए वीडियो बनाया. महिला बार-बार युवक से वीडियो नहीं बनाने की गुहार कर रही है, लेकिन युवक ने ना सिर्फ वीडियो बनाया बल्कि उसे वायरल भी कर दिया है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.

दरअसल, पूरी घटना पखांजूर थाना क्षेत्र की है. पीड़ित महिला अपने निजी स्थिति में थी. इसी दौरान आरोपी युवक गोस्टो डाकुआ आ पहुंचा. युवक को देख महिला ने अपने आप को बचाने की कोशिश की, लेकिन युवक नहीं माना और महिला का पीछा करने लगा. महिला अपनी लाज बचाने के लिए भागने लगी. युवक पीछ करते हुए गलत नियत से उसे दौड़ाने लगा और वीडियो बनाता रहा.

मना करती रही महिला, आरोपी ने वीडियो को कर दिया वायरल
महिला के बार-बार मना करने के बाद भी आरोपी युवक नहीं माना और वीडियो बनाता रहा. वीडियो बनने के बाद आरोपी ने महिला की अर्धनग्न वीडियो सोशल मीडिया में वायरल भी कर दिया. महिला ने मामले की शिकायत पुलिस में की. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 77,78,79 बीएनएस 66 (ड) 67 (A) आईटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.

क्या बोली पुलिस?
मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि महिला ने थाना पहुंच मामले की लिखित शिकायत की थी. जिस पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी द्वारा निजी जिन्दगी में प्राइवेट कृत्य को देखना, पीछा करना, महिला की लज्जा का अनादर करना, वीडियो बनाकर लैंगिग प्रर्दशन का प्रकाशन, एकान्तता का उल्लंघन किया गया है, जो कि अपराध की श्रेणी में आता है. आरोपी को गिरफ्तार कर न्याययिक रिमांड पर जेल दाखिल किया जा रहा है.

error: Content is protected !!