December 25, 2024

CG : राजधानी के इस इलाके में हुआ बलवा, 30-35 हथियारबंद बदमाशों ने मचाया आतंक…आक्रोशित लोगों ने घेरा थाना

bhanpuri

रायपुर। राजधानी के भनपुरी इलाके में आज शाम युवकों ने जमकर उत्पात मचाया. बताया जा रहा है कि, लाठी डंडो से लैस 30 से 35 युवकों ने भनपुरी क्षेत्र में कई गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की. इस घटना के बाद इलाके में माहौल गरमा गया है, युवकों की गुंडई से आक्रोशित स्थानीय निवासियों ने थाने का घेराव कर दिया है. लोगों का आरोप है कि युवकों ने युवतियों से भी छेड़छाड़ की है. यह मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है. पुलिस के मुताबिक, इस उत्पात के मास्टरमाइंड पंकज कुशवाहा और इंद्रजीत सिंह को सायबर सेल और खमतराई थाना पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है, दोनों आरोपी शहर से बाहर भागने की फिराक में थे. लेकिन उनके भागने से पहले ही पुलिस ने उन्हें रेलवे स्टेशन में धर दबोचा.

राजधानी में इन दिनों लगातार क्राइम के मामले सामने आ रहे हैं। नई सत्ता आने के बाद भी अपराध के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसे ही रायपुर के भनपुरी के वार्ड नंबर 4 का मामला सामने आया है, जहां 30-35 हथियारबंद बदमाशों ने जमकर आतंक मचाया है। मिली जानकारी के मुताबिक भनपुरी वार्ड 4 में बदमाशों ने तोड़फोड़ के साथ ही महिला, बच्चों और पुरुषों से भी जमकर मारपीट की।

बता दें कि ये मामला खमतराई थाना इलाके का है। जहां भनपुरी वार्ड 4 में 30-35 हथियारबंद बदमाशों ने घर के बाहर रखी कार, लोडिंग ऑटो समेत बाइकों में जमकर तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं घर में घुसकर महिला, बच्चों और पुरुषों के साथ मारपीट की। बताया जा रहा है कि रविवार को हुए एक बार में हुई लड़ाई की रंजिश के चलते इन बदमाशों ने मोहल्ले में आतंक मचाया। इनके तोड़फोड़ में 20-25 कार, 3 लोडिंग ऑटो समेत 6 बाइक क्षतिग्रस्त हो गए। आक्रोशित स्थानीय निवासियों ने थाने का घेराव किया।

error: Content is protected !!