CG : जींस-टॉप पहनती हैं राजधानी की ये चोरनियां, गहने-जेवर में नहीं इंट्रेस्ट, घर से चुराती है सिर्फ एक ही चीज
रायपुर। आपने आजतक कई तरह के गैंग के बारे में सुना होगा. हर गैंग अलग-अलग कारण से मशहूर होते हैं. किसी गैंग का चोरी करने का तरीका यूनिक होता है तो कुछ यूनिक चीजें चुराने की वजह से मशहूर होता है. कुछ समय पहले चड्डी गैंग का आतंक मचा था. अब रायपुर में एक ऐसा गैंग आतंक मचाए है, जो अजीबोगरीब चीज चुराने की वजह से चर्चा में है.
इस गैंग में सिर्फ लड़कियां शामिल है. गैंग की मेंबर्स जींस-टॉप पहन कर चोरी करती है. लेकिन ये कोई बेशकीमती चीज नहीं चुराते. इस गैंग की चोरनियां अंधेरे में लोगों के घर के बाहर स्कूटी से आती हैं. इसके बाद घर के बाहर रखे गमले उड़ा लेती हैं. इन गमलों में चाहे पौधे लगे हो या ये खाली हो, चोरनियां इसे उड़ा लेती हैं. बीते कुछ समय में गमला चोरनी गैंग की कई वारदात सामने आ चुकी हैं.
कैमरे में हुई कैद
सोशल मीडिया पर इन गमला चोरनियों का वीडियो शेयर किया गया. एक घर के बाहर चोरी करने के दौरान वहां लगे सीसीटीवी में दोनों चोरनियां कैद हो गई थीं. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों स्कूटी से एक घर के बाहर आई. उसके बाद एक लड़की घर के बाहर रखे गमले को लेकर भागने लगी. चूंकि गमला ज्यादा बड़ा था, इस वजह से दूसरी लड़की को भी उसकी मदद के लिए आना पड़ा. दोनों ने मिलकर स्कूटी पर गमले को लोड किया.
रात के अंधेरे में चोरी
गमला चोरनियां रात के अंधेरे में ही चोरी करने निकलती हैं. इनका मकसद क्या है, ये तो गिरोह के सदस्य के अरेस्ट होने के बाद सामने आएगा. वीडियो में देखा जा सकता है कि गमला चुराने के दौरान दोनों स्कूटी से गिर जाती हैं. वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, ये वायरल हो गया. लोगों ने इसपर कमेंट करते हुए लिखा कि दोनों नौसिखिया है. अभी इन्हें ट्रेंड चोरनी बनने में समय लगेगा.