December 22, 2024

CG – इस एयरपोर्ट की बाउंड्री तोड़ कर स्ट्रीट लाइट के 13 खंभे ले उड़े चोर, अब मचा हड़कंप

Untitled

अंबिकापुर। सरगुजा में मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा की सुरक्षा में सेंध का बड़ा मामला सामने आया है। अज्ञात चोरों ने एयरपोर्ट के लगभग डेढ़ लाख रुपये मूल्य के 13 नग स्ट्रीट खंबा चोरी कर लिया। इस वारदात से एयरपोर्ट की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। इस तरह की लापरवाही से यहां शीघ्र विमान सेवा शुरू करने की चल रही कवायदों को भी झटका लगने की आशंका बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट परिसर में लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) के माध्यम से स्ट्रीट लाइट के खंभे लगाये गये हैं।

एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए परिसर को अहाता (कंपाउंड) से भी घेरा गया है. कर्मचारियों की भी यहां तैनाती रहती है. हाल ही में ठेकेदारों के द्वारा एयरपोर्ट परिसर में अहाता के किनारे फाउंडेशन बनाते हुए लोहे के स्ट्रीट लाइट खंभे लगाए गए थे. प्रत्येक खंभे को चार नट-बोल्ट से कसा (टाइट) गया था. स्ट्रीट लाइट लगने के कारण रात के समय परिसर में पर्याप्त रोशनी बनी रहती थी. शुक्रवार की सुबह दरिमा एयरपोर्ट में चल रहे उन्नयन कार्य के लिए श्रमिक और कर्मचारी पहुंचे तो यहां का नजारा देख कर चौंक गये. मोतीपुर गांव की ओर का अहाता क्षतिग्रस्त कर चोरों के द्वारा फाउंडेशन से नट खोल कर 13 खंभों को पिकअप या ट्रैक्टर में ढोकर ले जाया गया था।

लोहे के इन स्ट्रीट खंभों का वजन काफी अधिक है, इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरी में संभवतः आधा दर्जन से अधिक लोग शामिल रहे होंगे. सभी मिल कर एक के बाद एक 13 खंभों को खोलते हुए पिकअप या ट्रैक्टर में लोड कर ले गए होगे. निर्माण कार्य में लगे ठेकेदारों के द्वारा दरिमा थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है।

error: Content is protected !!