January 6, 2025

CG : शातिर है ये मासूम सी दिखने वाली महिला, मंत्रालय में नौकरी दिलाने के नाम पर कर ली लाखों की ठगी

BSP-THAGI

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सरकंडा थाना पुलिस ने नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला मंजू पाटले ने एक व्यक्ति से मंत्रालय में नौकरी दिलाने के बहाने 4.5 लाख रुपये की ठगी कर ली. पुलिस ने महिला आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है.

40 वर्षीय पीड़ित शरद चन्द्र वर्मा राजकिशोर नगर के पाटलिपुत्र कॉलोनी निवासी ने 11 नवम्बर 2024 को सरकण्डा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी जिला अस्पताल बिलासपुर में नर्स के पद पर कार्यरत हैं, जहां मंजू पाटले नामक महिला भी नर्स हैं. उनकी पत्नी और मंजू पाटले के बीच अच्छी जान-पहचान थी. वर्ष 2022 में एक पिकनिक के दौरान मंजू पाटले ने शरद वर्मा और उनकी पत्नी की मुलाकात सतीश कुमार सोनवानी से कराई, जिसे मंत्रालय रायपुर का अधिकारी बताया गया.

पैसे वापस मांगने पर दी जान से मारने की धमकी
मंजू पाटले ने वर्मा दंपति को विश्वास दिलाया कि सतीश सोनवानी मंत्रालय में नौकरी लगवाने में मदद कर सकता है. भरोसे में आकर शरद वर्मा ने अलग-अलग किस्तों में मंजू पाटले के कहने पर सतीश सोनवानी के गूगल पे अकाउंट में कुल 4,59,551 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए. कई महीनों के बाद भी नौकरी न लगने पर शरद वर्मा ने मंजू पाटले से पैसे लौटाने की मांग की. इस पर मंजू पाटले ने पैसे लौटाने में आनाकानी करना शुरू कर दिया. इसके साथ ही उन्हें धमकी दी गई कि यदि उन्होंने ज्यादा परेशान किया, तो वह उन्हें मरवा देंगी. सतीश सोनवानी ने भी संपर्क करने पर नंबर ब्लॉक कर दिया.

शिकायत के बाद पुलिस की कार्रवाई
शरद वर्मा की रिपोर्ट के आधार पर सरकंडा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप और सीएसपी सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग के नेतृत्व में टीम का गठन किया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी मंजू पाटले को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.

जांजगीर जिले की निवासी है आरोपी महिला
गिरफ्तार आरोपी 35 वर्षीय मंजू पाटले के पिता का नाम ब्यास नारायण पाटले है. जांजगीर चांपा जिले की पामगढ़ थाना के भदरा गांव की रहने वाली हैं. जिला अस्पताल बिलासपुर में ड्यूटी के लिए टिकरापारा मन्नू चौक, थाना सिविल लाइन में रहकर ड्यूटी जाया करती थी.

error: Content is protected !!