December 22, 2024

CG : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की हुई मौत, घर में छाया मातम; परिजनों का रो रोकर हुआ बुरा हाल

accident

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र के ग्राम मोकपाल में रहने वाले तीन युवकों को मंगलवार की शाम को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस घटना में जहां एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दो घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी भी मौत हो गई। इस घटना से परिवार समेत गांव में भी मातम छा गया। बुधवार को दोनों युवकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिए गए।

मामले के बारे में कुआकोंडा थाना प्रभारी ने बताया कि मोकपाल निवासी मासा मरकाम, सोमडू मुचाकी व राजू सोढ़ी एक साथ एक बाइक पर सवार होकर दंतेवाड़ा बैंक से पैसे निकालने के लिए आए हुए थे। पैसे निकालकर वापस मोकपाल जाने के दौरान नकूलनार आईटीआई के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में मासा मरकाम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से भाग निकला। वहीं, घटना में घायल अन्य दोनों को बेहतर उपचार के लिए दंतेवाड़ा अस्पताल ले गए। जहां से खराब स्थिति को देखते हुए उन्हें मेकाज रेफर किया गया। देर रात दोनों घायलों को बेहतर उपचार के लिए मेकाज लाया गया। उपचार के दौरान दोनों युवकों की मौत हो गई।

error: Content is protected !!