April 11, 2025

CG – तीन मौत : ब्लू वाटर लेक में डूबे तीन युवक; 2 शव मिले, एक की तलाश जारी, संडे की शाम इंजॉय करने पहुंची थी मित्र मंडली

BLU-12
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में रविवार को हुए हादसे में तीन युवकों की जान चली गई। मामला नवा रायपुर और माना से लगे एक खदान का है। ब्लू वाटर लेक एरिया नाम से मशहूर इस हिस्से में रविवार को युवकों का जमावड़ा था, इसी दौरान पानी से भरी खदान में 3 युवक डूब गए। इनमें से 2 के शव बरामद किए जा चुके हैं, तीसरे की तलाश जारी है।

घटना की सूचना मिलने पर माना थाने की टीम और एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे । रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। फिलहाल दो युवकों की लाश बरामद की गई है। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में मोहम्मद नदीम अंसारी, फैजल आजम और शाहबाज अंसारी की मौत हुई है। तीनों युवक की उम्र 20 से 25 साल के बीच थी। तीनों ही रायपुर के बीरगांव इलाके के गाजी नगर के रहने वाले थे।

संडे इंजॉय करने आए थे

जानकारी के मुताबिक तीनों अपने एक दोस्त असगर अली के साथ ब्लू वाटर लेक नाम से मशहूर इस खदान के पास संडे की शाम इंजॉय करने पहुंचे थे। कपड़े उतार कर तीनों पानी में चले गए। फिर अचानक दिखाई देना बंद हो गए। किनारे पर मौजूद असगर अली आसपास मौजूद दूसरे लोगों से मदद की गुहार लगाता रहा, कोई देखो प्लीज… बचाओ मेरे दोस्त दिखाई नहीं दे रहे… वह कहता रहा। असगर लगातार पूछ रहा था कि किसी को तैरना आता है क्या… मगर उसे वक्त रहते मदद नहीं मिली और उसके बाद उसी ने पुलिस को खबर दी।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तीनों स्टूडेंट थे। फिलहाल तीनों युवकों के बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है । रेस्क्यू टीम खदान में तीसरे युवक को ढूंढने का प्रयास कर रही है। अंधेरा हो जाने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें भी आ रही हैं। गोताखोर बोट के जरिए खदान के गहरे हिस्से में जाकर तलाश कर रहे हैं।

दो महीने में दूसरा हादसा
इसी साल अप्रैल के महीने में ब्लू वाटर लेक में नहाते समय एक किशोर की डूबने से मौत हो गई थी। मृतक की पहचान कुशालपुर पुरानी बस्ती निवासी शरील उपाध्याय(16) के रूप में की गई थी। वो 12वीं का छात्र था।

साल 2019 में इसी जगह 19 साल के लड़के की डूबकर मौत हो गई। यह झील खदान बंद होने की वजह से बनी है और काफी गहरी है। प्राकृतिक स्त्रोत की वजह से इसका पानी नीला नजर आता है, इसलिए यह पिकनिक स्पाॅट बन गया है। संडे की शाम अक्सर यहां युवाओं का जमावड़ा होता है।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version