December 24, 2024

CG – दर्दनाक हादसा : दो बाइकों में जबरदस्त टक्कर; उसके बाद पीछे से आ रहे ट्रेलर ने रौंदा, एक की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल

raigarh-accident-76

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में दर्दनाक सड़क हादसा (road accident) हुआ है. इस हादसे में एक नाबालिग युवक की मौत हो गई है, जबकि 4 गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है. ये घटना बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत सतनाम नगर मोड़ के पास हुई है

जानकारी के मुताबिक, बालको थाना क्षेत्र सतनाम नगर मोड़ के पास एक बाइक में नाबालिग समेत तीन सवार थे. वहीं दूसरी बाइक में दो युवक सवार थे. इस दौरान दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई है. हादसे में नाबालिग पीछे से आ रहे ट्रेलर के पहिये के नीचे आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 4 अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हैं. घटना में घायलों को 112 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनका उपचार जारी है.

हादसे में जान गवाने वाले 14 वर्षीय नाबालिग का नाम कैलाश आदिले अंबेडकर चैक भदरापारा निवासी है. फिलहाल, इस पूरे मामले की जांच बाल्को पुलिस कर रही है.

error: Content is protected !!