January 4, 2025

CG : दर्दनाक हादसा; कंडक्टर की मौत, बस पलटने से मची अफरा-तफरी, चार यात्रियों की हालत गंभीर

image-58-12

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिलान्तर्गत चंदनु थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर बस पलटने से अफरा-तफरी मच गई. इस हादसे में कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 4 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई है. वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा.

मिली जानकारी के मुताबिक, गुरु कृपा की बस भाटापारा से नवागढ़ जा रही थी, तभी ग्राम भदराली और पिरैया के बीच अनियंत्रित होकर बस पलट गई. इस हादसे में बस कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं चार यात्रियों की हालत गंभीर है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसे के बाद बस ड्राइवर फरार हो गया है. बताया जा रहा कि बस में 8 यात्री सवार थे, जिसमें से चार की हाल गंभीर है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और घटना की जांच कर रही.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version