April 14, 2025

CG – दर्दनाक हादसा : ट्रैक्टर में दबने से मासूम की थम गई साँसे, हादसे से मचा हड़कंप

image-2023-10-01T191336.957-1
FacebookTwitterWhatsappInstagram

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. सहसपुर गांव में ट्रैक्टर में दबने से एक मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई है. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. वहीं घटना की सूचना पर पुलिस पहुंच कर कार्रवाई में जुट गई है. यह मामला पाण्डुका थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, पाण्डुका थाना क्षेत्र के सहसपुर गांव में ट्रैक्टर में दबने से बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बच्चा चलती ट्रैक्टर पर बैठा हुआ था. इस दौरान ट्रैक्टर एक्साइड से धंस गया, जिससे बच्चा ट्रैक्टर और ट्रॉली के बीच में फंस गया और उसकी मौत हो गई. मृत बच्चे का नाम चंदन साहू उम्र लगभग 12 साल है. घटना के पाण्डुका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर कार्रवाई में जुट गई है.

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version