January 10, 2025

CG – दर्दनाक हादसा : ट्रक की चपेट में आने से कांवरिया की मौत, दो घायल, नर्मदा धाम से जल लेकर हुए थे रवाना

beme_sawan

बेमेतरा। देश भर में सावन का पवित्र माह चल रहा है। वहीं लोग शिवभक्ति में लीन होकर कांवड़ लेकर जगह-जगह शिव दर्शन को जा रहे हैं। बेमेतरी के उमरिया चौक में कावंड लेकर जा रहे एक कांवरिया की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक कांवर ले कर जा रहे दिलीप वर्मा के साथ उसके अन्य दो दोस्त भी थे। वे कांवर लेकर जा रहे थे, इसी दौरान पीछे से आ रही एक ट्रक ने दिलीप वर्मा को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उक्त हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक को लेकर भाग निकला। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की। वहीं ट्रक की पतासाजी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।

दरअसल, सावन के महीने में सामान्य तौर पर बेमेतरा जिला मुख्यालय सहित आसपास के अंचल से काफी संख्या में कांवरिया नर्मदा धाम ग्राम भेड़नी से जल लेकर भोरमदेव शिव मंदिर में जलाभिषेक के लिए रवाना होते हैं। बीते शनिवार 22 जुलाई को कुछ इसी तरह काफी संख्या में कांवरिया जल लेकर निकले थे। वहीं रात के लगभग 1 बजे के पास मोहभट्ठा निवासी दिलीप वर्मा अपने साथी नरेश यादव एवं बसंत यादव के साथ कांवर लेकर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही एक 10 चक्के की ट्रक ने दिलीप वर्मा को अपनी चपेट में ले लिया, जिसके चलते घटनास्थल पर ही दिलीप वर्मा की मृत्यु हो गई। वहीं उनके साथ चल रहे नरेश यादव और बसंत यादव को भी चोट लगी जिन्हें घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय बेमेतरा में भर्ती कराया गया है। फिलहाल इनका उपचार किया जा रहा है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version