January 11, 2025

CG – दर्दनाक हादसा : NH फिर हुई खून से लाल, 3 बच्चों के ऊपर से उठा पिता का साया, आखिर कब रुकेगा मौत का खेल

BeFunky-design-10-1

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे औद्योगिक क्षेत्र में सांकरा से सिलतरा और चरोदा तक बेतरतीब ढंग से बनी सड़क आए दिन किसी न किसी के खून से लाल हो रही है. रविवार को फिर एक बाइक को सिक्स लाइन पार करते अज्ञात वाहन ने रौंद दिया, जिससे मौके पर ही बाइक चालक की मौत हो गई. सवाल अब ये भी उठने लगा है कि और कितने लोगों की बलि चढ़ाई जाएगी. और खुद को जिम्मेदार बताने वाले सिस्टम के नुमाइंदे नींद से कब जागेंगे.

बता दें कि, मृतक अपनी बाइक क्रमांक सीजी 04 डीई 3760 से ओद्योगिक क्षेत्र सिलतरा से परसतराई की ओर आ रहा था. तभी सिक्स लाइन पार करते समय उसकी बाइक को रौंदते हुए अज्ञात वाहन फरार हो गया. सूचना मिलते ही धरसीवां पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक को धरसीवां चीरघर पहुंचाकर परिजनों को सूचना दी.

3 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
मृतक गणेश विश्वकर्मा किरीटपुर जिला बेमेतरा का निवासी था. मृतक की 2 बेटियां और एक बेटा है. पिता का साया सिर से उठने से बच्चों का भी रो-रोकर बुरा हाल हैं.

गांव में लगाता था हाथ ठेला
मृतक गणेश विश्वकर्मा के भाई राजेश विश्वकर्मा ने बताया कि, मृतक उनका भाई है. परिवार चलाने गांव में हाथ ठेले पर दुकान चलाता था, लेकिन महंगाई के दौर में ठेले पर इतनी कमाई नहीं होती थी कि घर खर्च चल सके. इसीलिए गांव से 50 किलो मीटर दूर सिलतरा फेक्ट्री में काम करने आया था. यहां से हर माह परिवार को खर्च भेजता था.

error: Content is protected !!
Exit mobile version