December 23, 2024

CG -दर्दनाक हादसा : हाइवा और माजदा में जोरदार भिड़ंत, हादसे में चालक समेत 2 की मौके पर मौत

ACCI

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही हैं। यहाँ तेज रफ्तार हाइवा और स्वराज माजदा में जोरदार टक्कर हुआ है. दर्दनाक सड़क हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक माजदा चालक और हेल्पर बताए जा रहे हैं. हादसा इतना खतरनाक था की दोनों वाहन सामने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. यह मामला मस्तुरी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, मस्तुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत रायगढ़-बिलासपुर हाईवे पर तेज रफ्तार हाइवा और माजदा में भिडंत हो गया. दर्दनाक सड़क हादसे में माजदा चालक और हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मस्तुरी पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी गई है।

error: Content is protected !!