बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में तेज रफ्तार कार की टक्कर से स्कूटी सवार दो लोगों की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक, गीदम हाईवे पर अनियंत्रित कार ने स्कूटी सवार दो लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में स्कूटी सवार महिला समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

बताया जा रहा कि कार एजुकेशन सिटी से बीजापुर की तरफ आ रही थी, तभी ये हादसा हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार की रफ्तार बेकाबू थी और विपरीत दिशा से आ रही स्कूटी को चपेट में लेते हुए सड़क किनारे जा पलटी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है.

छत्तीसगढ़ सहित देश,विदेश, राजनीति, अपराध, खेल, मनोरंजन, व्यापर, धर्म, लेख-आलेख सहित...