December 21, 2024

CG – दो की मौत : तेज़ रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी ठोकर, दर्दनाक हादसे में पति-पत्‍नी की मौत

Untitled

कोंडागांव। छत्‍तीसगढ़ के कोंडागांव में एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर हैं। जहाँ सोमवार की सुबह ट्रक ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्‍कर मार दी। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार पति-पत्‍नी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना कोडागांव-माकड़ी सड़क पर ग्राम मारागांव के पास की बताई जा रही है। मौके पर पहुंची माकड़ी पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मोटरसाइकिल चालक गुड्डू कश्यप उम्र 29 वर्ष ग्राम गुमियापाल, दशमती कश्यप उम्र 24 वर्ष ग्राम गुमियापाल मोटरसाइकिल से कांटागांव की ओर से आ रहे थे, इसी दौरान माकडी सड़क पर मारागांव तिराहे के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्‍कर मार दी।

इस सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी की मौके पर मौत हो गई। वहीं सूचना पर पहुंची माकड़ी पुलिस चालक सहित दुर्घटना में शामिल ट्रक को कब्जे में लेकर दुर्घटना की विवेचना में जुटी है। बताया जा रहा है मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी निजी कार्य से कहीं गए हुए थे, वापसी के दौरान सोमवार को यह हादसा हुआ। पुलिस द्वारा लगातार यातायात जागरूकता अभियान चलाए जाने के बाद भी वाहन चालकों की लापरवाही मौत का कारण बन रही है।

error: Content is protected !!