December 22, 2024

CG- सड़क हादसे में दो मौत : ट्रक की चपेट में आने से 2 युवकों की गई जान, आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम

KANKER1

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में ट्रक की चपेट में आने से 2 युवकों की मौके पर मौत हो गई है. घटना के बाद क्षेत्र के आक्रोशित लोगों ने सड़क पर बैठकर चक्काजाम कर दिया है. जिससे वाहनों का आवागमन अवरुद्ध हो गया है. वहीं मामले की सूचना पर पुलिस पहुंच गई है और जांच में जुट गई है. यह मामला दुर्गूकोंदल थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, दुर्गूकोंदल थाना क्षेत्र के भानुप्रतापपुर मार्ग में ट्रक की चपेट में आने से 2 युवकों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि दोनों युवक ट्रक को रिवर्स करने के दौरान चपेट में आ गए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. मृत युवक पारकदास मानिकपुरी 26 वर्ष ग्राम मदले निवासी है, जो टेन्ट व्यवसाय दुर्गूकोंदल क्षेत्र में करता था. दूसरा युवक मनोज टेकाम पिता कचरूराम 20 वर्ष ग्राम गुमड़ीडीह निवासी है, जो साप्ताहिक बाजार दुर्गूकोंदल में मजदूरी करने आया था. हादसे में युवकों की मौत से गुस्साए लोगों ने सड़क पर बैठकर चक्काजाम कर दिया है. जिससे दुर्गूकोंदल भानुप्रतापपुर मार्ग जाम हो गया गया है. वहीं घटना स्थल पर दुर्गूकोंदल पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version