CG : कोरबा और रायगढ़ में हुए दो दर्दनाक हादसे, पांच लोगों ने गंवाई जान…
कोरबा/रायगढ़। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायगढ़ (Raigarh) और कोरबा में दो अलग-अलग बड़े हादसे हुए. इन हादसों में पांच लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. बता दें कि रायगढ़ के घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत रेंगलबहारी रोड में बाइक सवार दो लोगों की मौत की घटना सामने आई है, मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा के रेंगलबहारी वार्ड नंबर 14 अटल आवास के पास 11 केवी का तार टूट कर गिर गया था, जिसके चपेट में आने से बाइक सवार दोनों लोगों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही आप-पास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. स्थानीय लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी.
पुलिस शव को हॉस्पिटल पहुंचा कर कार्रवाई में जुटी
प्रथम दृष्टया दोनों युवकों के शव के पास 11 केवी के तार झूलते हुए पाए गए हैं, शव में जलने के निशान भी पाए गए हैं. इस वजह से आशंका जताई जा रही है कि युवकों की मौत करेंट से हुई है.घरघोड़ा पुलिस शव को घरघोड़ा हॉस्पिटल पहुंचाकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मृतक टेकलाल यादव और हरी नारायण बैंक से अपना निजी कामकर वापस जा रहे थे, घरघोड़ा थाना क्षेत्र मे रेंगालबाहरी व बरकसपाली सिवाना के पास की घटना.
पेड़ से हुई थी जोरदार टक्कर
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई है. पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत डूमर कछार गांव के करीब हुई सड़क दुर्घटना में राजेश मरकाम (20), बालकृष्ण (30) और कमलेश टेकाम (18) की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि तीनों युवक बीती रात करीब 10 बजे मोटरसाइकिल पर सवार होकर डूमर कछार गांव की ओर जा रहे थे. उन्होंने बताया कि डूमर कछार से दीपका जाने मार्ग पर डुमरकछार चौक से कुछ दूरी पर उनका वाहन सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गया. उन्होंने बताया कि इस घटना में राजेश और बालकृष्ण की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कमलेश गंभीर रूप से घायल हो गया.
शवों को परिजनों को सौंपा
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया और घायल के साथ ही दोनों शव अस्पताल भेजा गया. उन्होंने बताया कि कमलेश ने भी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तीनों युवक नशे में थे. पुलिस अधिकारियों ने पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच कर रही है.