December 24, 2024

CG VIDEO – शादी में बवाल : बारातियों से मारपीट; वाहनों में तोड़फोड़, नशे में धुत्त ग्रामीणों ने दूल्हा-दुल्हन को भी बनाया बंधक

shdol2

जीपीएम/शहडोल। छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश के शहडोल आए बरातियों के साथ नशे में धुत्त ग्रामीणों ने जमकर मारपीट की है। साथ ही वाहनों में तोड़फोड़ कर दूल्हा और दुल्हन को बंधक भी बनाया। घटना अमलाई थाना क्षेत्र के बकहो खाले टोला की है। जिसके बाद दूल्हा-दुल्हन ने सोशल मीडिया के सहारे मदद की गुहार लगाई। इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने बारातियों समेत दूल्हा-दुल्हन को मुक्त कराकर मामला शांत कराया और शिकायत दर्ज की है।

छत्तीसगढ़ के पेंड्रा के बेनू पारा से आई बारात को गांव के रमेश कॉल, गोलू कॉल ,दिनेश कॉल और श्रवण केवट तथा उनके साथ की महिलाओं ने शराब के नशे में जमकर गाली-गलौज और मारपीट की। यही नहीं दूल्हे से शराब के नशे में धुत युवक इतने नाराज थे कि उन्होंने उसकी कार को पत्थरों से तोड़ दिया, जिससे कार का शीशा टूट गया और दूल्हे के परिजनों के सिर पर लाठी और पत्थरों से वार किया, जिससे उन्हें गंभीर चोट आई है। इधर घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने डायल 100 को दी। थोड़ी ही देर में अमलाई थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और कार सहित घायल लोगों को अमलाई थाने लाया गया, जहां से दोनो पक्षो की शिकायत पर अमलाई पुलिस ने दोनों पक्षों के ख़िलाफ़ मारपीट का मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल में जुट गई है।

वहीं इस पूरे मामले अमलाई थाना प्रभारी जेपी शर्मा का कहना है कि कुछ स्थानीय लोगों द्वारा नशे की हालत में बारातियों से विवाद हुआ था, जिस पर मारपीट की भी घटना हुई है। दोनो पक्षो की शिकायत पर दोनो पक्षो पर मामला दर्ज कर लिया गया, बरातियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक भेजा गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिले के पेरू पारा से दूल्हा अजय बारात लेकर शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र के बकहो खाले टोला गांव आया हुआ था। जहां बारातियों के साथ नशे में धुत्त ग्रामीणों ने किसी बात को लेकर पहले विवाद किया, फिर बारातियों के वाहन के साथ तोड़फोड़ कर मारपीट की। इस मारपीट में कई बाराती घायल हो गए है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version