December 23, 2024

CG VIDEO : चलती बस में अचानक लगी आग, बाल बाल बची 60 लोगों की जिंदगी, बाहर कूदकर बचाई जान…

bus-fire

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में बड़ा हादसा हो गया है। जहां यात्री बस मे भीषण आग लग गई। बस कवर्धा से लखनऊ जा रही थी और उसमें 60 यात्री बस में सवार थे। यात्रियों ने बस से कुदकर अपनी जान बचाई। फिलहाल आग लगने का कारण सामने नहीं आया है। शुरूआती जानकारी के मुताबिक, पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई है। मामला कुकदूर थाना क्षेत्र का है।

बस में 60 यात्री सवार थे. इनमें महिला और बच्चे भी थे. गनीमत रही कि सभी यात्रियों को बस से नीचे उतार लिया गया था. उसके बाद बस जलकर राख हो गई. बस में सवार कुछ यात्रियों को सामान का नुकसान हुआ है. कुछ यात्रियों का सारा सामान जलकर राख हो गया. रविवार को बस मुंगेली से 60 यात्रियों को लेकर निकली थी. इस दौरान जैसे ही बस कवर्धा के घाट के पास पहुंची उसमें इंजन से धुआं निकलने का शक ड्राइवर को हो गया. इसके बाद उसने बस को किनारे रोक लिया और सभी यात्रियों की जान कंडक्टर के साथ मिलकर बचाने की कोशिश की.

मुंगेली से लखनऊ जा रही यात्री बस में आगरपानी घाट के पास शॉर्ट सर्किट से आग लग गई , बस में 60 लोग सवार थे. सभी को सुरक्षित बहार निकाल लिया गया था. कुछ यात्रियों का समान जल गया है. आग पर काबू पा लिया गया है-व्यास नारायण चुरेंद्र, कूकदूर थाना प्रभारी

दूसरी बस से यात्रियों को किया गया रवाना: जिस कंपनी की यह बस थी उसकी दूसरी बस को बुलाया गया. उसके बाद यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य स्थानों पर भेजा जा रहा है. इस घटना की जांच में पुलिस जुट गई है. पहली नजर में इसे शॉर्ट सर्किट से लगी आग बताया जा रहा है. अभी इसकी आग के कारणों की तलाश की जा रही है.

error: Content is protected !!