December 27, 2024

CG VIDEO – जन्मदिन का जश्न मातम में तब्दील; तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, भीषण हादसे में 2 युवकों की मौत, दो घायल

gbdv-2-1-1

जगदलपुर। बस्तर जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जहां जगदलपुर शहर में बर्थडे पार्टी मनाकर लौट रहे दो युवकों की मौत हो गई है, जिससे जश्न मातम में तब्दील हो गया. वहीं हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. यह भीषण सड़क हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसे देखकर आप भी सहम जाएंगे.

जानकारी के अनुसार, जगदलपुर में बीती रात मारुती स्विफ्ट कार से बर्थडे पार्टी मनाकर 4 युवक वापस घर लौट रहे थे. तभी शहीद पार्क के पास कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई. यह हादसा इतना भीषण था कि 2 युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 2 युवक घायल हुए हैं. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को महारानी अस्पताल पंहुचाया. जहां घायलों का इलाज जारी है.

मामले में कोतवाली सीएसपी विकास कुमार ने बताया सभी युवक कुरंदी स्थित एक रिसॉर्ट में बर्थडे पार्टी मनाने गए हुए थे. घटना में कार में सवार चार युवकों में राहुल पवार और विभोर गुप्ता की मौत हो गई. वहीं सरफराज और रोहन घायल हैं. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है. बताया जा रहा है की तेज रफ्तार में होने के कारण यह सड़क हादसा हुआ.

देखिये वीडियो –

error: Content is protected !!