December 25, 2024

CG VIDEO : राजधानी के कॉम्प्लेक्स में भीषण आग, नोटों से भरे ATM समेत कई दुकानें जलकर खाक

DFCVDDI-542x500

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के हृदयस्थल मोतीबाग बंजारी चौक के पास स्थित बैंक कॉम्प्लेक्स में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया है. कॉम्प्लेक्स में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम भी आग की चपेट में आ गई है. बताया जा रहा कि कॉम्प्लेक्स के उपर मंजिला में कुछ लोग फंसे हुए हैं.

सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची है और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. आपको बता दें कि कॉम्प्लेक्स में लगातार आग बढती जा रही है. कई गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गई है. हालांकि आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है

योगेश कुमार गोलबाज़ार थाना प्रभारी ने बताया कि लगभग सुबह नौ बजे की घटना है. पुलिस और फ़ायर ब्रिगेड के जवान राहत कार्य में लगे हुए हैं. आग में पर क़ाबू पा ली गई है. PNB बैंक में राहत कार्य जारी है. बाइक के शोरूम और पंजाब नेशनल बैंक में आग लगी है. नुक़सान का अभी अंदाज़ा नहीं लगाया जा सकता है. धन का नुक़सान दिख रहा है. लोग सुरक्षित है, चूंकि बैंक खुलने का समय था इसलिए अंदर में लोग ज़्यादा नहीं थे.

पुष्पेंद्र सिंह फ़ायर ब्रिगेड कमांडर ने बताया, तीन फ़ायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगी है. जवान रेस्क्यू कार्य कर रहे हैं. आग लगने का कारण अज्ञात है. फ़िलहाल बैंक और ई बाइक के शोरूम में नुक़सान दिख रहा है. ज़्यादा नुक़सान दोनों जगह में दिख रहा है. कितना का नुक़सान ये अभी कहा नही जा सकता है. लगभग 5-6 दुकान आग प्रभावित है.

पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर CK पांडा ने कहा, जब आग लगी थी तो साफ़ सफ़ाई चल रहा था. ऐसे में हमारे यहाँ काम करने वाली बच्ची ने तत्काल दिमाग़ लगाते हुए सारी लाइट्स को बंद कर बाहर निकली, लेकिन अपनी गाड़ी को नहीं बचा पाई. गाड़ी जलकर राख हो गया है. बैंक द्वारा उसे गाड़ी दिया जाएगा. साथ ही पाँच ATM जल गई है. बैंक के अंदर जाने से पता चलेगा कि कितना नुक़सान हुआ है. आग कैसे लगी है यह तो जाँच के बाद ही पता चल पाएगा.

error: Content is protected !!
Exit mobile version