December 23, 2024

CG VIDEO – फॉरेस्ट अफसर का जूता चोरी, अधिकारी पहुंचे थाने, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात, चोर गिरफ्तार

JDP-CHOR1

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले से एक अजीबोगरीब चोरी का मामला सामने आया है. शहर से एक अज्ञात चोर सहायक ग्रेड वन के अधिकारी का जूता चोरी कर लिया, जिसकी कीमत करीब 2600 रुपये है. चोरी की शिकायत करने वन अधिकारी खुद थाने पहुंच गए. यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. वहीं जूता चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसका वीडियो भी सामने आया है. मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।

वन अधिकारी के जूता चोरी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई. मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की पतासाजी करते हुए उसे गिरफ्तार कर ली है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

देखें वीडियो-

error: Content is protected !!