December 25, 2024

CG – फर्नीचर दुकान ख़ाक : एसी कम्प्रेशर में ब्लास्ट के बाद भड़की आग, जल गया करोड़ों का सामान

jash

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में बीती रात कुनकुरी शहर में एक बड़ी दुकान में आग लग गई. इस दुर्घटना में दो करोड़ से ज्यादा के सामान जलकर खाक हो चुका है. एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि घर के सभी सदस्य आग लगने के बाद घर से बाहर निकल गए थे. किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है.

दरअसल, घटना शनिवार रात 10 बजे की बताई जा रही है. जब नेशनल हाइवे 43 से सटे मुरारीलाल अग्रवाल के गोदाम में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई. इसी दुकान के अंदर मुरारीलाल अग्रवाल और दोनों बेटों के परिवार रहते हैं. पिछले हिस्से में गोदाम बना रखा है. जब आग लगी तो सभी लोग बाहर आ गए. नगरवासी भी इकट्ठा हो गए और आग बुझाने की कोशिश करने लगे. दुर्घटना स्थल से 200 मीटर दूर थाने में नई दमकल गाड़ी भी सूचना मिलते पहुंच गई. लेकिन दमकलकर्मी उसे चालू नहीं कर पाए जिससे आग की लपटें तेजी से पूरे दुकान, गोदाम और मकान को अपनी जद में लेने लगी..

11 बजे जशपुर से दमकल गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाने दमकलकर्मी जुट गए. मौके पर भीड़ इकट्ठा होने की वजह से नेशनल हाइवे में दोनों तरफ जाम की स्थिति बन गई. जिसे देखते हुए एडिशनल एसपी उमेश कश्यप भारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर रात भर डटे रहे.

स्थानीय नीरज गुप्ता ने बताया कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है. परिवार के लोग हादसे में बच गए हैं. वे सदमे में हैं और उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है. एयरकंडीशन मशीन के कम्प्रेशर में ब्लास्ट होने से आग तेजी से फैली है. अंदर बड़ी मात्रा में फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक सामान भरे हुए थे. जो जलकर खाक हो चुके हैं.

error: Content is protected !!
Exit mobile version