April 4, 2025

CG – VIDEO : प्रेमिका पान पैलेस में पार्किंग को लेकर पंगा; नशे में धुत्त युवकों ने मचाया उत्पात, मारपीट के साथ जमकर हुई गाड़ियों में तोड़फोड़, सिर भी फूटा

paan_dukan_1
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर बलवा और मारपीट का मामला सामने आया है। दरअसल, बीती रात नशे में धुत्त युवकों ने रात में उत्पात मचाया। जानकारी के अनुसार पान दुकान के संचालक और युवकों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि मामले ने बलवा का रूप ले लिया।

विवाद बढ़ने के बाद दोनों गुटो से आए लड़कों के बीच मारपीट हुई। बीच सड़क में कार में तोड़फोड़ और मारपीट की वारदात को अंजाम दिया। ये पूरा मामला रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र स्थित प्रेमिका पान पैलेस का है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सब को शांत करवाया। वहीं इस दौरान सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही है।

बता दें कि पान पैलेस के पास की ये पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी यहां बवाल होता है. थाने से कुछ ही दूर पर स्थित इस पान ठेले में पिछले साल नवंबर महीने में भी कुछ लड़कियों ने खूब बवाल काटा था. इस टोली में शामिल एक लड़की ने तो सारी हदें पार करती हुई खूब गालियों की बौछार की और पान ठेले वाले को कहा कि हल्के में मत लेना भो*** यहीं गाड़ दूंगी.

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version