January 10, 2025

CG VIDEO – युकां नेता की गुंडागर्दी! : किसान की जमीन पर अवैध कब्जा, दबंगई से दहशत में अन्नदाता….

BSP-SHERU

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से किसान से दबंगई का मामला सामने आया है. खेत में किसान को कथित कांग्रेस नेता डरा धमका रहा है. कथित तौर पर युवक कांग्रेस के जिला शहर अध्यक्ष शेरू असलम की दबंगई से किसान परिवार दहशत में है. किसान सहित परिवार को धमकी दी है. पद का रौब दिखाते हुए किसान को धमकाया है. युवा नेता की धमकी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. किसान की निजी जमीन को अपना बताकर अवैध कब्जा कर लिया है. किसान परिवार मोपका का रहने वाला है. कांग्रेस नेता की धमकी से किसान परिवार दहशत में है.

किसान परिवार ने कलेक्टर से शिकायत की है. उन्होंने कहा कि असलम जिला अध्यक्षक कांग्रेस कमेटी निवासी मध्य नगरी चौक के द्वारा मेरे जमीन पर अवैधानिक रूप का रूप से कब्जा क लिया है. मना करने पर जान से मारने की धमकी और गाली गलौज की है.

किसान ने कहा कि मैं उमेन्द्र राम साहू पिता अर्जुन निवासी मापका थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर छ.ग का निवासी है की मेरे नाम व अधिपत्य की भूमि कृषि भूमि ग्राम भोपका पहन के रानिम मोका तहसील व जिला बिलासपुर छ.ग. में खसरा नंबर 1857 रकबा 0:2100 से भूमि राजस्व अभिलेख में दर्ज है, जिसे शेरू असलम नामक व्यक्ति द्वारा अपने साथियों से मिलकर मेरे कब्जे की भूमि के मेड को तोड़कर खसरा नंबर 1555 एवं 1356 खसरा नंबर की भूमि के साथ मेरे अधिपत्य की भूमि 1357 को मिला दिया है.

किसाने कहा कि मेरे द्वारा विरोध किये जाने पर शेरू असलम नामक व्यक्ति जो कि अपने आप को काग्रेस का जिला अध्यक्ष बताता है के द्वारा खसरा नंबर 1555 एवं 1356 नंबर की भूमि को करा करना तथा 1357 नंबर की भूमि को भी कम किया हूं. मेरे द्वारा पूछे जाने पर खसरा नंबर 1357 नंबर को भूमि को किस व्यक्ति से खरीदे हो रजिस्ट्री का पेपर दिखाओं तक उसके द्वारा कहा जाता है.

किसान ने बताया कि उक्त भूमि तुम्हारा है इस संबंध में तुम अपना पेपर दिखाओ और कहता है कि मैं अपना पेपर नहीं दिखाउगा तुम्हें जो करना है, जहां जाना है जा सकते हो. मैं तो खतरा नंबर 1357 की भूमि पर भूमि कब्जा करुंगा, क्योंकि वह भी मेरा है, कंही भी जाओगे घूम फिर कर मेरे पास ही आओगे. मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता. मैं कांग्रेस का जिला अध्यक्ष हूं. मेरी ऊपर तक पहुंच है. मेरे से ज्यादा लगोगे तो तुमको जान से मरवा दूंगा. तुझे उठवा दूंगा.

देखिए VIDEO-

error: Content is protected !!
Exit mobile version