April 14, 2025

CG VIDEO : चोरी की जांच करने व्यापारी के घर पहुंची पुलिस, पलंग के नीचे मिला 2 करोड़ 76 हजार रुपए कैश

saranggarg-chori
FacebookTwitterWhatsappInstagram

सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ बिलाईगढ़. जिले में खुलेआम अवैध शराब, जुआ, सट्टा, हत्या और चोरी की वारदात बढ़ने लगी है. भटगांव थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 3 में व्यापारी के घर से बीती रात लगभग 15 लाख नगदी समेत पांच लाख के जेवत की चोरी हुई है. इस चोरी में एक नया मोड़ आ गया है, जहां जांच करने पहुंची पुलिस ने व्यापारी के घर से पलंग के नीचे 2 करोड़ 76 हजार 400 रुपए नगदी मिले हैं

दरअसल मंगलवार रात भटगांव के प्रतिष्ठित व्यापारी नामदेव परिवार के घर चोरी हुई थी. चोरी कर भागते हुए चोरों की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इस मामले की शिकायत पर भटगांव पुलिस जांच में जुटी है. इस मामले में अब नया मोड़ आया है. मामले की जांच करने बुधवार को व्यापारी के घर पहुंची पुलिस को पलंग के नीचे नगदी 2 करोड़ 76 हजार 4 सौ रुपए नगदी मिले हैं.

इतनी बड़ी मात्रा में व्यापारी के घर से रकम मिलना नगर में बना चर्चा का विषय बना हुआ है. आपको बता दें कि कुछ रोज पहले ही क्षेत्र में ईडी की टीम ने दबिश दी थी. फिलहाल पुलिस पूछताछ और वैेधानिक कार्यवाही कर रही.

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version