January 9, 2025

CG VIDEO – रईसजादों का रसूख, रील्स और स्टंट : कार की खिड़की पर बैठकर युवकों की हुड़दंगई, नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए पुलिस को दिखा रहे ठेंगा

BSP-REALS1

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में एक बार फिर कार स्टंटबाजी का वीडियो सामने आया हैं। जिले में युवक कार में स्टंटबाजी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. स्टंटबाज रील्स बनाने के चक्कर में नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए पुलिस को ठेंगा दिखा रहे हैं. एक बार फिर से स्टंटबाजी का वीडियो सामने आया है. जिसमें कुछ लड़के कार की खिड़की पर बैठकर जानलेवा स्टंट करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में आए दिन इस प्रकार के वीडियो सामने आने से पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े होने लगे हैं कि क्या खाकी का खौफ खत्म हो गया है।

बता दें कि, जिले से एक स्टंटबाजी का वीडियो सामने आया है. जिसमें कुछ रसूखदार कार खिड़की पर बैठकर जानलेवा स्टंट कर रहे हैं. इतना ही नहीं कार से हुंडदंगई कर सार्वजनिक जगह पर बर्थडे सेलिब्रेट भी किया. जिसका रील्स बनाकर सोशल मीडिया में शेयर किया.

हालांकि, वीडियो एक हफ्ते पुराना बताया जा रहा है. वहीं वायरल वीडियो सामने आने के बाद पुलिस स्टंटबाजों पर कार्रवाई करने की बात कर रही है.

देखें वीडियो-

https://fb.watch/lhfafCADrX/

error: Content is protected !!
Exit mobile version