January 5, 2025

CG VIDEO – भर भराकर गिरा निर्माणाधीन पुल का स्ट्रक्चर, सामने आया भ्रष्ट्राचार का हैरान करने वाले वीडियो

shivnath

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक भयावह तस्वीर सामने आई हैं। जहाँ धमधा विकासखंड के शिवनाथ नदी के संगिनी घाट में बन रहे पुल का स्ट्रक्चर भरभराकर गिर पड़ा। पुल का स्ट्रक्चर के ढहने का वीडियो सोशल मीडिया में सामने आया है। जानकारी के मुताबिक पुल का निर्माण काफी दिनों से चल रहा था। पूल निर्माण की अनुमानित लागत 16.40 करोड़ रुपये बताई जा रही हैं।

अब मानसून का बहाना बना लीजिये ! या फिर भ्रष्टाचार का आरोप लगा लीजिये, लेकिन दुर्ग से जो तबाही का मंजर सामने आया है, वो काफी हैरान करने वाला है। दरअसल शिवनाथ नदी के संगिनी घाट में बन रहा पुल भरभराकर गिर पड़ा।

जानकारी के मुताबिक दुर्ग सगनी घाट पर पुल निर्माण का कार्य चल रहा था, इसी दौरान निर्माण के दौरान लगाया गया स्ट्रक्चर अचानक से भर भराकर गिर गया। जानकारी के मुताबिक लबें समय से यहां काम चल रहा था। जिस तरह से पुल गिरा, उसमें निर्माण कंपनी की बड़ी लापरवाही सामने आयी है। किसी के हताहत की कोई सूचना नहीं। जानकारी के मुताबिक पुल का निर्माण प्राइवेट एजेंसी करा रही थी।

error: Content is protected !!