December 27, 2024

CG – VIDEO : पुलिस की गश्ती टीम के हत्थे चढ़े तीन भूत, Ghosts आधी रात करते थे ये हरकत….

BSP-BHOOT1

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर में डरावना VIDEO बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने वाले नाबालिग समेत तीन बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया। दरअसल, बदमाश लड़के राहगीरों को डराने के लिए डरावने वेश में श्मशान घाट के पास निकलते थे। और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी करते थे। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, टीआई परिवेश तिवारी को शिकायत मिली थी कि, सिविल लाइन क्षेत्र के सिंधी कॉलोनी स्थित श्मशान घाट और वेयर हाउस रोड में कुछ बदमाश लड़के भूत बनकर निकलते हैं। और लोगों को डराते हैं। शिकायतकर्ताओं ने उन्हें सोशल मीडिया में वायरल वीडियो भी दिखाया था। जिसके बाद पुलिस की टीम ने बदमाशों की तलाश करके एक नाबालिग समेत तिफरा के इंद्रपुरी निवासी तिलक यादव (20) दीपक यादव और अमृत यादव (20) को हिरासत में लिया है।

बदमाश लड़कों ने पुलिस को बताया, उनका इरादा किसी आपराधिक घटना को अंजाम देना नहीं था। वो केवल प्रैंक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड करने के लिए भूत बनकर निकलते हैं। ऐसा करने में उन्हें मजा आता है और राहगीर उन्हें देखकर डर जाते हैं।

error: Content is protected !!