CG VIDEO : बैंक का सर्वर डाउन होने पर भड़की महिला, कर्मचारी को जड़े थप्पड़ पे थप्पड़ …
खैरागढ़। सोशल मीडिया के जमाने में वीडियो का वायरल होना आम बात हो गई है. आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. वहीं बैंक कर्मचारी की पिटाई का एक वीडियो पिछले कुछ दिनों से वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला एक बैंक कर्मचारी को गालियां देते हुए थप्पड़ जड़ते नजर आ रही रही है.
बैंक कर्मचारी के साथ मारपीट और गाली गलौज का वीडियो खैरागढ़ जिले के बकरकट्टा गांव का बताया जा रहा है. जहां महिला पंजाब एंड सिंध बैंक की बकरकट्टा ब्रांच में अपने पैसे लेने पहुंची थी. लेकिन बैंक का सर्वर काम नहीं कर रहा था. इसीबात को लेकर महिला और बैंक मैनेजर में विवाद हो गया और मारपीट शुरू हो गई. इस घटना का वहां मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल से वीडियो बना लिया. हालांकि इस मामले में दोनों ओर से पुलिस ने कोई शिकायत नहीं की गई है.