January 8, 2025

CG : इलाज के बहाने हिस्ट्रीशीटर को VIP ट्रीटमेंट, जेल प्रहरी के साथ नाश्ते और पान ठेले पर घूमता दिखाई दिया

JAIL-VIP

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सेंट्रल जेल में जेल प्रबंधन की लापरवाही उजागर हुआ है. इलाज के बहाने कैदी को VVIP ट्रीटमेंट देने का मामला सामने आया है. कैदी राकेश बैस को गुटखा खिलाते जेल प्रहरी का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा.

मिली जानकारी के मुताबिक, कैदी राकेश बैस 50 लाख की धोखाधड़ी का आरोपी है. उसे इलाज के नाम पर प्रहरी मेकाहारा ले गया था, इस दौरान का उनका वीडियो सामने आया है. वीडियो में कैदी और धोखाधड़ी का आरोपित राकेश बैस नाश्ते और पान ठेले पर घूमता दिखाई दिया. वीडियो दोपहर एक बजे का बताया जा रहा है. आरोपित राकेश बैस और जेल प्रहरी आराम से बाहर घूमते दिखाई दे रहे हैं.

वीडियो में कैदी और धोखाधड़ी का आरोपित राकेश बैस नाश्ते और पान ठेले पर घूमता दिखाई दिया। जेल प्रहरी को आरोपित की कई पड़ी ही नहीं है। वो आराम से उसे लेकर आता और वैसे ही आराम से उसे लेकर जाता है।जानकारी के मुताबिक जांच के नाम पर आरोपित राकेश बैस को मेकाहारा अस्पताल लाया गया था। वीडियो दोपहर एक बजे का है। आरोपित राकेश बैस और जेल प्रहरी आराम से बाहर घूमते दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि डीडी नगर थाना में आरोपित राकेश बैस पर 50 लाख रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी का अपराध दर्ज है। इतना ही नहीं डीडी नगर थाना का आरोपित पुराना हिस्ट्रीशीटर है।

error: Content is protected !!