January 4, 2025

CG – शादी के बाद मातम : तेज़ रफ़्तार कार ट्रक के पीछे जा भिड़ी; उड़े परखच्चे, मौके पर एक की मौत, दो घायल

KANKER-CAR

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीती रात एक कार ट्रक के पीछे जाकर भीड़ गई। कार की गति इतनी तेज थी कि कार के पर खच्चे उड़ गए। कार में 3 युवक सवार थे। मौके पर एक युवक की मौत हो गई। वहीं 2 युवक गंभीर रूप से घयाल हो गए।

यातायात प्रभारी गोविन्द वर्मा ने बताया कि कार सवार सभी कोंडागांव के रहने वाले हैं। चारामा में शादी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। वापस लौटते वक्त लखनपुरी पेट्रोल टंकी के पास कार को तेज और लापरवाही पूर्वक चलाने से एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। तेज गति होने की वजह से कार के परखच्चे उड़ गए। मौके में राहुल यादव की मौत हो गई। वहीं तरुण यादव और हरीश यादव निवासी कोंडागांव गंभीर रूप से घयाल है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!