December 27, 2024

CG : मुंह में दबाकर युवती का सिर बाहर लेकर आया कुत्ता तो हैरान हो गए मोहल्ले वाले, बिल्डिंग के अंदर दिखा दृश्यम वाला सीन

CRIME NEWS

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां संदिग्ध परिस्थिति में एक युवती की सड़ी-गली हुई लाश मिली है। हालांकि युवती की पहचान नहीं हो सकी है। युवती की उम्र करीब 25 से 30 वर्ष के करीब बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना राजधानी रायपुर के पॉश इलाके की है। युवती की लाश एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में मिली है।

दरअसल, राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के कलर्स मॉल के पास सन एंड सन बिल्डर कंपनी की अंडर कंस्ट्रक्शन साइट है। शनिवार की रात सात 7 बजे के करीब पुलिस को सूचना मिली कि वहां से तेज बदबू आ रही है। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो वहीं पास में एक इंसान की खोपड़ी पड़ी हुई थी। आसपास कुत्ते घूम रहे थे। लोगों ने बताया कि कुत्तों ने खोपड़ी को बाल के सहारे सड़क पर लाया था।

बिल्डिंग के अंदर से आ रही थी बदबू
कुत्तों को खोपड़ी लेकर घुमने का नजारा देखकर स्थानीय लोग हैरान हो गए। स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी राजेन्द्र नगर थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने आसपास की तलाशी ली तो निर्माणाधीन बिल्डिंग से बदूबू आ रही थी। पुलिस की टीम जब बिल्डिंग के अंदर घुसी तो वहां का नजारा देखकर हैरान रह गई। अंदर ढेर सारा मलबा पड़ा हुआ था और उसी मलबे से तेज बदबू आ रही थी। पुलिस ने जब मलबा हटाकर देखा गया तो अंदर एक लड़की की लाश पड़ी थी जो अर्धनग्न हालत में थी।

धड़ से अलग हो गया है सिर
लाश का सिर धड़ से अलग हो गया है। जिस कारण से युवती की पहचान नहीं हो पाई। युवती के पैरों को भी जानवरों ने नोंचकर खा लिया है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने कहा कि लाश का चेहरा नहीं होने की वजह से युवती की पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि कद-काठी और कपड़ों के आधार पर पुलिस युवती का पता लगाने की कोशिश कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि युवती के साथ रेप कर उसकी हत्या की गई हो।

सीसीटीवी फुटेज की तलाश कर रही है पुलिस
पुलिस ने इस पूरी मामले की जांच हर एंगल से शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज भी देख रही है। हालांकि अभी तक युवती के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिली है।

error: Content is protected !!