CG – हादसे का जिम्मेदार कौन? : एक बाइक पर चार सवार, सभी नाबालिग; वह भी बिना हेलमेट, ट्रक की टक्कर से एक की मौत, तीन की हालत गंभीर
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में दो अलग-अलग सड़क हादसों में बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया है। खास बात यह है कि एक ही बाइक पर चारों बच्चे सवार थे। किसी ने भी हेलमेट नहीं लगाया था। टक्कर के बाद ट्रक चालक भाग निकला। वहीं दूसरा हादसा अज्ञात वाहन की टक्कर से हुआ है। हादसे बेरला और नवागढ़ थाना क्षेत्र में हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम कुसमी निवासी आर्यन यादव (15) अपने छोटे भाई 11 साल के भाई अंशु यादव, दोस्त चेतन यादव (11) और मामा ईश्वर यादव (15) के साथ एक ही बाइक पर शनिवार सुबह ग्राम रामपुर भाड़ जा रहा था। अभी वे ग्राम कुसमी में ही नहर के पास मेन रोड पर पहुंचे थे कि ग्राम बहेरा की ओर से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही चारों सड़क पर जा गिरे। हादसे में अंशु यादव की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा होते देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया। वहीं तीनों बच्चों को बेरला के सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। साथ ही पुलिस ने बच्चों के परिजनों को सूचना दी। फिलहाल ग्रामीणों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि चारों ने हेलमेट भी नहीं लगाया था।
ट्रैक्टर की किस्त जमा कर लौट रहे युवक को मारी टक्कर
दूसरा मामला नवागढ थाना क्षेत्र का है। ग्राम बेवरा(झिलगा) निवासी रघुवीर वर्मा अपने ट्रैक्टर की किस्त जमा करने नवागढ आया था। यहां से शुक्रवार रात करीब 8-9 बजे बाइक से घर लौट रहा था। अभी वह ग्राम गोढीकला में बिजली ऑफिस के सामने पहुंचा था कि अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। रघुवीर को सीचएचसी नवागढ ले जा रहे थे, लेकिन उससे पहले ही रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।