January 1, 2025

CG- महिला की मौत : खड़ी ट्रक में जा घुसी यात्री बस, एक महिला की मौके पर ही मौत, आधा दर्जन से ज्यादा घायल

bus

रायपुर । छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर से लगे धरसींवा इलाके से सड़क हादसे की खबर हैं। बताया जा रहा हैं कि बिलासपुर से रायपुर आ रही एक यात्री बस तड़के सुबह दुर्घटना का शिकार हो गई। ये बस नेशनल हाइवे ओर सड़क किनारे खड़ी ट्रक में जा घुसी. इस हादसे में एक महिला यात्री की मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल हुए हैं।

घटना मंगलवार की सुबह 4 बजे की है. जो कि धरसींवा के पास हुई। फिलहाल घायलों को धरसींवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है. वहीं इस हादसे में ट्रक के परखच्चे उड़ गए। बहरहाल सवाल फिर वही उठ रहे हैं आखिर सड़कों को अपना ठीहा बनाकर रखने वाले इन ट्रांसपोर्टर के चलते और कितने लोगों को जान गंवानी पड़ेगी।

error: Content is protected !!
Exit mobile version