November 7, 2024

CG – सुरक्षित नहीं हैं महिला गार्ड : सिक्योरिटी कंपनी पर लगाया गंभीर आरोप, कहा – मैनेजर करता है अश्लील बात, पगार भी देता है कम

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में कार्यरत सुरक्षाकर्मियों की ही सुरक्षा खतरे में है। इसके विरोध में अब गार्डों ने कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। महिला सुरक्षा गार्डों ने कंपनी के संचालक और मैनेजर के खिलाफ अश्लील बातें करने, वेतन कम देने और वर्दी के लिए पांच हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया है। इसे लेकर उन्होंने राज्य महिला आयोग और कलेक्टर से शिकायत कर ज्ञापन भी सौंपा है। सुरक्षाकर्मियों का यह भी आरोप है कि ज्ञापन सौंपने के बाद अब उन्हें नौकरी से निकालने की धमकी दी जा रही है।

वर्दी के लिए पांच हजार रुपये देने का बना रहे दबाव
जानकारी के मुताबिक, मेडिकल कॉलेज में कार्यरत 40 से अधिक सुरक्षाकर्मी सोमवार को सिक्योरिटी कंपनी के खिलाफ कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया कि बस्तर के ग्रामीणों को नौकरी देने के लिए वर्दी के नाम पर पांच हजार रुपये देने का दबाव बनाया जा रहा है। वे लोग मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत ट्रेंड सुरक्षाकर्मी हैं। नियमों में उन्हें अर्द्धकुशल श्रमिक बताया गया है, लेकिन कंपनी की ओर से अकुशल श्रमिक के तौर पर 650 रुपये महीना वेतन कम दिया जा रहा है।

सुरक्षाकर्मियों से करते है अश्लील बातें
मेडिकल कॉलेज में कार्यरत पुरानी महिला सुरक्षाकर्मियों ने आरोप लगाया है कि नई कंपनी बालाजी सिक्योरिटीज का संचालक हर्षवर्धन द्विवेदी और मैनेजर उमाशंकर मिश्रा उनसे अश्लील बातें करते हैं। विरोध करने पर नौकरी से निकालने की धमकी देकर आर्थिक और मानिसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। कर्मचारियों ने कलेक्टर ने मामले में दोनों आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। आरोप है कि ज्ञापन सौंपने की जानकारी मिलने पर उन्हें एक लाइन मे खड़ा कर प्रताड़ित किया गया और धमकाया गया।

वर्दी के लिए पांच हजार रुपये देने का बना रहे दबाव
जानकारी के मुताबिक, मेडिकल कॉलेज में कार्यरत 40 से अधिक सुरक्षाकर्मी सोमवार को सिक्योरिटी कंपनी के खिलाफ कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया कि बस्तर के ग्रामीणों को नौकरी देने के लिए वर्दी के नाम पर पांच हजार रुपये देने का दबाव बनाया जा रहा है। वे लोग मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत ट्रेंड सुरक्षाकर्मी हैं। नियमों में उन्हें अर्द्धकुशल श्रमिक बताया गया है, लेकिन कंपनी की ओर से अकुशल श्रमिक के तौर पर 650 रुपये महीना वेतन कम दिया जा रहा है।

नही दूंगा जानकारी, जाओ डीन से पूछो
इस मामले में पहले भी बालाजी सिक्योरिटी का मैनजर उमाशंकर मिश्रा से बात करने का प्रयास किया गया था। तब मिश्रा ने कहा था कि, नई भर्ती कितनों की हो रही है, क्यों किया जा रहा है, इसके बारे में कुछ भी नही बताऊंगा। जिसको पूछना है जाओ डीन से पूछो। कितना पैसा ले रहे है, ये हम क्यों बताएं। वहीं कॉलेज प्रबंधन ने भी इसे गलत तो बताया था, अपना पल्ला झाड़ लिया था। प्रबंधन का कहना था कि, सुरक्षाकर्मी से लेकर सफाई कर्मी की भर्ती करनी है। भर्ती प्रक्रिया हमारी नहीं है।

error: Content is protected !!