April 11, 2025

CG : दो देसी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार, रेलवे स्टेशन पर GRP ने पकड़ा

BSP-R
FacebookTwitterWhatsappInstagram

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर देसी (Bilaspur Railway Station) कट्टा और जिंदा कारतूस लेकर घूमने वाले एक युवक को बिलासपुर जीआरपी पुलिस (Grp Police) ने गिरफ्तार( Arrest) किया है. पुलिस ने आरोपी से दो नग कट्टा और 5 नग जिंदा कारतूस जप्त किए हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक उड़ीसा (Odisha) से हथियार लेकर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) जा रहा था. गिरफ्तार आरोपी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. पुलिस आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच में जुट गई है.

रुटीन चेकिंग के दौरान युवक पर पुलिस को हुआ शक
जानकारी के मुताबिक बिलासपुर जीआरपी पुलिस रुटीन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान जोनल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-7 पर एक युवक संदिग्ध स्थिति में दिखा. युवक से पूछताछ की गई तो वह गोलमोल जवाब देने लगा. मामला संदिग्ध लगने पर जीआरपी पुलिस युवक को थाने लेकर पहुंची जहां चेकिंग में युवक के पास रखे बैग में एक पैकेट के अंदर दो नग कट्टा और पांच नग जिंदा कारतूस मिला.

उड़ीसा से देसी कट्टा खरीद कर उत्तर प्रदेश जा रहा था युवक
पूछताछ में पता चला कि आरोपी मिथुन नायक उत्तर प्रदेश के औरैया का रहने वाला है. उड़ीसा के संबलपुर से हथियार लेकर वह उत्तर प्रदेश जा रहा था. उसकी योजना नर्मदा एक्सप्रेस से बिलासपुर से काशी जाने की थी. हालांकि उड़ीसा में ये हथियार उसे किसने दिया उसकी जानकारी युवक नहीं दे रहा है. बहरहाल जीआरपी पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

जीआरपी के डीएसपी तोबियस खाखा ने बताया कि जीआरपी पुलिस स्टेशन पर रुटीन चेकिंग कर रही थी, इसी दरमियान सात नंबर प्लेटफार्म पर एक संदिग्ध युवक दिखा जिसे हिरासत में लेकर थाने लाया गया और उसके बैग की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान उसके बैग से दो देसी कट्टे और पांच जिंदा कारतूस मिले हैं. युवक ने बताया कि या उड़ीसा से दो देशी कट्टा खरीदा था और इसे लेकर उत्तर प्रदेश जा रहा था. पुलिस युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है.

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version