April 10, 2025

CG : महादेव के बाद गजानंद सट्टा एप, बंद कमरे में सेट-अप तैयार, सटोरिये को पुलिस ने किया गिरफ्तार

TILDA GAJANAND111

रायपुर। छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा एप के बाद अब गजानंद ऑनलाइन सट्टा एप सामने आया है। आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान गजानंद ऑनलाइन एप सट्टा संचालित किया जा रहा था। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सटोरिये को गिरफ्तार किया है।

दो अप्रैल को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम को सूचना मिली कि थाना तिल्दा नेवरा क्षेत्रांतर्गत वार्ड नं. 06 स्थित एक मकान में एक व्यक्ति आईपीएल किक्रेट मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहा है। इस पर तिल्दा नेवरा थाना पुलिस ने मुखबिर के बताए मकान में जाकर रेड कार्रवाई की गई। इस दौरान कमरे में एक व्यक्ति मौजूद था, जिससे पुलिस टीम ने पूछताछ की।

पुलिस के पूछताछ में उसने अपना नाम हर्ष पंजवानी निवासी तिल्दा का होना बताया। मौके पर पुलिस ने कमरे को चेक करने पर सटोरिये अलग-अलग कंपनियों के स्मार्टफोन में सेट-अप तैयार कर Gajanand app से ऑनलाइन सट्टा संचालित करते पाया गया। साथ ही पैसों के लेन-देन के लिए विभिन्न बैंक के पासबुक, एटीएम कार्ड और चेकबुक मिला।

मामले में पुलिस ने आरोपी हर्ष पंजवानी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त चार नग मोबाइल फोन और नगदी रकम जुमला कीमती लगभग 60 हजार रुपये, चेकबुक, पासबुक, एटीएम कार्ड और सट्टा के पैसों का हिसाब-किताब जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना तिल्दा नेवरा में अपराध क्रमांक 125/25 धारा 4(क) जुआ एक्ट एवं छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

error: Content is protected !!