December 24, 2024

CG Liquor Scam : अरविंद सिंह को 8 अप्रैल तक ACB की रिमांड, हिरासत में अनवर ढेबर

SHARAB GHOTALA

रायपुर। छत्तीसगढ़ में करीब 2100 करोड़ रुपए के शराब घोटाला मामले में ACB और EOW की टीम ने जांच तेज कर दी है. इस मामले में आरोपी कारोबारी अरविंद सिंह को कोर्ट ने ACB को सौंप दिया है. गुरुवार को स्पेशल कोर्ट ने अरविंद सिंह को 4 दिन की रिमांड पर भेजा है. साथ ही ACB- EOW की टीम ने कारोबारी ने अनवर ढेबर को भी हिरासत में लिया है.

अरविंद सिंह को 4 दिन की रिमांड
गुरुवार को स्पेशल कोर्ट ने ACB और EOW को कारोबारी अरविंद सिंह को 4 दिन की रिमांड में सौंपा है. ACB- EOW ने छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में आरोपी बिजनेसमैन अरविंद सिंह को 7 दिन की रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में आवेदन लगाया था. इस आवेदन पर कोर्ट ने 8 अप्रैल तक अरविंद सिंह रिमांड के लिए भेजा है. इन चार दिनों में टीम अरविंद को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.

हिरासत में अनवर ढेबर
अरविंद सिंह की गिरफ्तारी के बाद कारोबारी अनवर ढेबर को भी हिरासत में लिया गया है. ACB-EOW के अफसर शराब घोटाला मामले में अनवर ढेबर से पूछताछ कर रहे हैं. इस मामले में अनवर ढेबर को सिंडिकेट का किंगपिन बताया गया था. बता दें कि अनवर रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर का भाई है.

दो दिन ही पहले ही जेल से छूटे थे अरविंद
करीब 10 महीने से जेल में बंद अरविंद सिंह मंगलवार को ही जेल से रिहा हुआ था. दो दिन पहले बिलासपुर हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद बीती रात ACB-EOW की टीम ने अरविंद सिंह को हिरासत में लिया था.

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला
बता दें कि छत्तीसगढ़ में करीब 2100 करोड़ रुपए के शराब घोटाला मामले का खुलासा हुआ है. इस मामले में अब तक 70 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है. ED के मुताबिक छत्तीसगढ़ में साल 2019 से 2022 कर करीब 2100 करोड़ रुपए का शराब घोटाला हुआ है. इस मामले में कथित तौर पर राज्य के नेताओं और अधिकारियों का सर्मथन होने की बात भी सामने आई है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version