छत्तीसगढ़ : नक्सलियों की बारूदी सुरंग में विस्फोट, सीआरपीएफ का इंस्पेक्टर घायल
सुकमा। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का आतंक हमेशा से चर्चित रहा है। नकस्लियों के हमले में अब तक कई जवानों की मौत हो चुकी है। वहीं अब एक बार फिर नकस्लियों के चलते एक जवान घायल हो गया है। दरअसल, नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक इंस्पेक्टर घायल हो गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को पूरे मामले की जानकारी दी। बता दें कि राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र समेत 20 विधानसभा क्षेत्र में आज पहले चरण का मतदान हो रहा है। प्रदेश में दो चरणों में मतदान होना है। दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा।
गश्त के लिए निकले थे जवान
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के तोंडामार्का शिविर के अंतर्गत एल्मागुंडा गांव के करीब बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन के इंस्पेक्टर श्रीकांत घायल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि आज सुबह मतदान की सुरक्षा के लिए तोंडामार्का से कोबरा 206 और सीआरपीएफ के जवान एल्मागुंडा गांव की ओर निकले थे। आधिकारियों ने बताया कि गश्त के दौरान कोबरा 206 के इंस्पेक्टर श्रीकांत का पैर नक्सलियों द्वारा बिछाई गयी बारूदी सुरंग पर पड़ गया। पैर पड़ते ही उसमें विस्फोट हो गया। उन्होंने बताया कि घायल सुरक्षाक़र्मी का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।