March 15, 2025

CG : कुल्हाड़ी से दरवाजा तोड़कर घर में घुसे नक्सली, परिवार के सामने सरपंच प्रत्याशी का गला रेता

DANTEWADA-M
FacebookTwitterWhatsappInstagram

दंतेवाड़ा । छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में माओवादियों ने सरपंच पद के प्रत्याशी की गला रेतकर हत्या कर दी। राज्य में पंचायत चुनाव 17, 20 और 23 फरवरी को तीन चरणों में होंगे। अधिकारियों ने बताया कि घटना गुरुवार रात को अरनपुर गांव की है जहां माओवादियों ने सरपंच पद के प्रत्याशी 45 वर्षीय जोगा बारसे के घर पर धावा बोल दिया और कुल्हाड़ी से दरवाजे को तोड़कर घर में दाखिल हो गए। उन्होंने बताया कि इसके बाद माओवादियों ने परिवार के सामने ही कुल्हाड़ी और अन्य हथियारों से बारसे की गला रेतकर हत्या कर दी।

लोगों को चुनाव नहीं लड़ने की धमकी दे रहे माओवादी
अधिकारियों ने बताया कि राज्य में होने जा रहे पंचायत चुनाव का माओवादियों ने बहिष्कार किया है और लोगों को चुनाव नहीं लड़ने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि बताया जा रहा है कि पंचायत चुनाव में बारसे के प्रत्याशी बनने के बाद से माओवादी उनसे नाखुश थे। बारसे क्षेत्र के कद्दावर आदिवासी नेताओं में थे और लगातार चुनाव जीत रहे थे।

पहले भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी में थे जोगा बारसे
जानकारी के अनुसार पहले वह भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी में थे लेकिन कुछ वर्ष पहले उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ले ली थी। अधिकारियों ने बताया कि हमलावरों की तलाश के लिए सुरक्षाबलों ने इलाके में अभियान शुरू कर दिया है। इससे पहले माओवादियों ने जिले में चार फरवरी को 30 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। माओवादियों ने उस पर पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाया था।

बीजापुर में 4 लोगों को मारा
वहीं तीन फरवरी की रात माओवादियों ने पड़ोसी जिले बीजापुर में दो लोगों की हत्या कर दी थी। इनमें से एक उनका पूर्व सहयोगी था। पिछले माह 26 जनवरी को माओवादियों ने बीजापुर के भैरमगढ़ इलाके में 41 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। उस पर प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के बारे में सूचना देने का आरोप लगाया गया था। इसके अतिरिक्त 16 जनवरी को माओवादियों ने बीजापुर के मिरतुर इलाके में पुलिस मुखबिर होने के संदेह में 48 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी।

बस्तर क्षेत्र में पिछले साल 68 नागरिक मारे गए
पुलिस के अनुसार दंतेवाड़ा सहित सात जिलों वाले बस्तर क्षेत्र में माओवादी हिंसा की अलग-अलग घटनाओं में पिछले साल 68 नागरिक मारे गए। राज्य में इस माह नगरीय और पंचायत निकायों के चुनाव होने जा रहे हैं जिसके तहत 10 नगर निगमों, 49 नगर पालिका परिषदों और 114 नगर पंचायतों सहित 173 नगरीय निकायों के चुनाव 11 फरवरी को एक चरण में होंगे, जबकि पंचायत चुनाव 17, 20 और 23 फरवरी को तीन चरणों में होंगे।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version