September 8, 2024

CG : स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी; आरोपी ने ब्लैकबोर्ड पर लिखी डेट, जांच में जुटी पुलिस…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में एक सरकारी प्राथमिक शाला को आरोपी ने बम से उड़ाने की धमकी दी है. बकायदा इस आरोपी ने स्कूल की खिड़की से अंदर घुसकर ब्लैकबोर्ड पर धमकी भरा मैसेज भी लिखा है.

आरोपी ने ब्लैकबोर्ड में धमकी देते हुए लिखा है “मैं इस गांव के सभी स्कूलों को नष्ट कर दूंगा , बोइरडीह गांव में एक स्कूल ना रहे, मैं प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर स्कूल का नामो निशान मिटा दूंगा, 15 अगस्त से पहले बम फटेगा तीनों स्कूल में तैयार रहे बम फटेगा”.

अज्ञात आरोपी द्वारा इस तरह से ब्लैकबोर्ड पर धमकी भरा मैसेज लिखे जाने से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. वही गांव वालों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी है. गौरतलब है कि दो दिन पहले ही इस स्कूल से करीब 4 किलोमीटर दूर पर एक कांग्रेस नेता की हत्या कर दी गई थी, सभी हत्यारे गिरफ्तार कर लिए गए हैं,लेकिन घटना के दो दिन बाद इस तरह स्कूल के ब्लैक बोर्ड पर अज्ञात आरोपी द्वारा धमकी भरा मैसेज लिखे जाने से पुलिस तुरंत इसकी जांच में जुट गई है.

इधर स्कूल के ब्लैक बोर्ड में धमकी भरा मैसेज लिखे जाने के बाद इसकी जानकारी स्कूल के प्रधान पाठक ने स्कूल समन्वयक झनझन पटेल और गांव के सरपंच मोतीलाल चौहान को दी. इसके बाद सभी ने बारमकेला पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुचीं पुलिस की टीम ने जांच में पाया कि अज्ञात व्यक्ति खिड़की कूदकर क्लास रूम में पंहुचा,हालांकि पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि हैंड राइटिंग को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि गांव के किसी असमाजिक तत्व ने इस तरह का कृत्य किया होगा.

लेकिन अन्य पहलुओं से भी इसकी जांच की जा रही है. पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि बारमकेला क्षेत्र में स्कूल को बम से उड़ा देने की धमकी का यह पहला मामला है. इससे पहले क्षेत्र में स्कूलों में चोरी की घटनाएं जरूर हो चुकी हैं ,लेकिन इस प्रकार से धमकी का पहला मामला सामने आया है, इसलिए मामले की पूरी तरह से बारीकी से जांच की जा रही है ताकि आरोपी का पता चल सके.

दो दिन पहले हुई थी कांग्रेसी नेता की हत्या

खास बात यह है कि दो दिन पहले ही बारमकेला क्षेत्र से करीब 4 किलोमीटर दूर में एक कांग्रेसी नेता की सूदखोरी के लिए हत्या कर दी गई थी, हालांकि पुलिस ने इस मामले की सरगर्मी से जांच कर हत्या में शामिल सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन इस तरह स्कूल उड़ाने की धमकी का मामला सामने आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है ,फिलहाल पुलिस जल्द ही मामले की जांच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लेने की बात कह रही है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!