January 8, 2025

CG : ये क्या हो रहा है, इस जिले में 87 बच्चों का हो गया अपहरण, कहां सो रही है पुलिस ?

6-माह-की-बच्ची-का-अपहरण

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में कानून व्यवस्था को लेकर समय समय पर सवाल उठते रहे हैं। अब बच्चों के अपहरण को लेकर एक चौका देने वाली खबर आई है। जिले के अलग-अलग थानों में दर्ज मामलों के अनुसार साल भर में 87 बच्चे और बच्चियों का अपहरण हो चुका है। बलौदा बाजार-भाटापारा पुलिस ने अपहृत बालक-बालिकाओं की खोजबीन और सकुशल बरामदगी के लिए सार्वजनिक सूचना जारी की है। पुलिस द्वारा जारी उद्घोषणा में बताया गया है कि वर्ष 2023 और 2024 में जिले के विभिन्न थाना और चौकी में दर्ज हुई है. बालक-बालिकाओं के अपहरण होने की रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस ने कुल 87 अपहृत बालक-बालिकाओं की सकुशल बरामदगी के लिए सार्वजनिक सूचना जारी की हैं।

उद्घोषणा में बताया गया है कि अपहृत बालक-बालिकाओं की जानकारी देने वाले को 3000 रुपए की राशि से सम्मानित की जाएगी. साथ ही अपहृत बालक-बालिकाओं के संबंध में जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

दबिश देकर खोजबीन की जा रही
पुलिस विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अपहृत बालक-बालिकाओं की खोजबीन लगातार जारी है, जिसके तहत जिले में पुलिस की विभिन्न टीमों का निर्माण कर, साइबर सेल की टेक्निकल टीम की सहायता से अपहृत बालक-बालिकाओं के मिलने के हर संभावित पते पर लगातार दबिश देकर खोजबीन की जा रही है. जिनमें से कुछ अपहृत बालक-बालिकाओं की खोजबीन के लिए हरसंभव प्रयास किया गया.

इसके बाद भी अपहृत बालक-बालिकाओं की अभी तक बरामदगी नहीं हो पाई है. इसके कारण पुलिस अधीक्षक जिला बलौदा बाजार-भाटापारा ने छत्तीसगढ़ पुलिस रेग्युलेशन के पैरा क्रमांक 80 में निहित प्रावधानों के तहत उद्घोषणा जारी किया.

जानें किस थानें में दर्ज हैं कितने मामले
पुलिस के मुताबिक जिले के विभिन्न थाना चौकी में वर्ष 2023 और 2024 में अपहृत बालक-बालिकाओं के संबंध में रिपोर्ट दर्ज हुआ है, जिसमें थाना गिधौरी में 04, थाना सिटी कोतवाली में 08, थाना राजादेवरी 03, थाना भाटापारा ग्रामीण में 17, थाना लवन 16, थाना गिधपुरी 04, थाना पलारी में 12, थाना सुहेला में 02, थाना कसडोल में 09, थाना सिमगा 07, थाना हथबंद मे 04 एवं थाना भाटापारा शहर में 01 कुल 87 बालक-बालिकाओं के अपहृत होने की रिपोर्ट दर्ज है.

error: Content is protected !!