January 11, 2025

CG : जब युवक के ऊपर से गुजर गया सीमेंट मिक्सर ट्रक, Video देख दहल जाएगा दिल…

SUKMA-ACCIDENT

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर से आज एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक युवक के ऊपर से एक सीमेंट मिक्सर ट्रक गुजर गया. गनीमत रही कि युवक की जान बच गई. घटना की पूरी वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गई. यह वीडियो भानुप्रतापपुर का है.

घटना गुरुवार को भानुप्रतापपुर के मुख्य चौक की है. सिग्नल ग्रीन होने के इंतजार में वाहने खड़ी हुई थी. सीमेंट मिक्सर ट्रक भी ग्रीन सिग्नल के इंतजार में थी. जैसे ही सिग्नल मिला ट्रक आगे बढ़ने लगा. उसी दौरान दूसरी ओर युवक भी मुड़ कर आगे जाने लगा. चालक का ध्यान नहीं गया और युवक को ट्रक की चपेट में ले लिया. बाइक सवार ट्रक के नीचे आ गया. जिसमें उसकी जान बाल-बाल बच गई.

मिली जानकारी के अनुसार युवक को हल्की-फुल्की चोट आई है. जिसे भानुप्रतापपुर अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया. इस घटना की पूरी वीडियो पास लगे CCTV में कैद हो गई.

बताया जा रहा है कि घटना के वक्त मुख्य चौक पर ट्रैफिक पुलिस जवान की भी तैनाती थी. सीसीटीवी फुटेज में भी जवान नजर आ रहा है. ट्रैफिक जवान रजनीश गजभिये ने बताया कि युवक को मामूली चोट है आई है. जिसे भानुप्रतापपुर अस्पताल में भेजा गया था. वहीं ट्रक को तत्काल रोककर विभाग के उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया. उन्होंने ट्रक चालक के हवाले से बताया कि बाइक चालक ने बिना इंडिकेटर दिए बाइक मोड़ दी थी. जिसकी वजह से उसे संभलने का मौका नहीं मिला. जब तक ब्रेक दबा पाता तब तक ट्रक युवक को अपनी चपेट में ले चुका था. फिलहाल ट्रक को जब्त कर लिया गया है.

error: Content is protected !!