April 11, 2025

चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार : आरोपी ने लोगों से की थी 54 करोड़ की ठगी, एमपी के इंदौर से पकड़ाया

jashpur-cc
FacebookTwitterWhatsappInstagram

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस ने 54 करोड़ की ठगी करने वाले चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर जितेन्द्र बीसे को इंदौर से गिरफ्तार किया है। वहीं दो आरोपियों की तलाश जारी है। आरोपी ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर लोगों से 54 करोड़ रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार किये जा चुके थे।

मिली जानकारी के अनुसार, SSP शशि मोहन सिंह ने चिटफंड मामलों की जांच के लिए और फरार संचालकों की गिरफ्तारी निर्देश दिये गये थे। जिसके बाद एक विशेष टीम को इंदौर (मध्य प्रदेश) भेजा गया था। जिसमें विनायक होम्स एंड रियल स्टेट प्राईवेट लिमिटेड के फरार संचालक जितेन्द्र बीसे निवासी इन्दौर (म.प्र.) को काफी पतासाजी उपरांत घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी अपनी पहचान छिपाकर और रहता था। आरोपी के खिलाफ चांपा, रायपुर, कटघोरा, जशपुर, सरगुजा, जांजगीर, बलौदाबाजार और बलरामपुर में ठगी के केस दर्ज हैं।

इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

  1. जितेन्द्र बीसे पिता फूलचंद बीसे उम्र 45 साल निवासी डा. अम्बेडकर नगर इंदौर,
  2. फूलचंद बीसे उम्र 72 साल निवासी डा. अम्बेडकर नगर इंदौर,
  3. युवराज मालाकार उम्र 51 वर्ष निवासी 291 श्रीराम कृष्णबाग कालोनी इन्दौर थाना खजराना जिला इन्दौर (म.प्र.)

एसएसपी ने दी मामले की जानकारी

इस पूरे मामले को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि, चिटफंड कंपनी के 03 डायरेक्टर को गिरफ्तार किया जा चुका है। 02 फरार आरोपियों की संपत्ति का चिन्हांकन कर विस्तृत विवरण एकत्रित किया जा रहा है। तत्पश्चात संपत्ति कुर्की की प्रक्रिया प्रारंभ की जावेगी।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version